Powered By Blogger

रविवार, 23 जनवरी 2011

khabar

22-01-2011- लखनऊ-आज़म खान हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं लेकिन मुलायम कि मुश्किल है कि उनको न रोक सकते हैं न टोक सकते है । बड़े दिनों बाद तो आज़म खान को मुलायम अपने साथ आने को राजी कर पाए है । लेकिन कश्मीर के मामले में आज़म द्वारा दिए गए बयान पर मुलायम कि मुस्किल बढ़ गयी है और मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर वह भड़क गए । मुलायम के लिए आज़म खान परेशानी का सबब बनते जा रहे है । लेकिन उस परेशानी को वह बयान नहीं कर सकते । लेकिन उनकी पीड़ा देखी जा सकती है। तभी तो यह पूछने पर कि आज़म खान के मामले में आपको क्या कहना है उन्होंने साफ़ कहा कि जब आज़म खान ने बयान का खंडन कर दिया है तो अब इसको कहने का मतलब क्या है ।

khabar

23-01-2011-पटना-अभिनेता और बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार के बेतिया जिले की पुलिस ने शनिवार देर गिरफ्तार करने काआदेश दिया।सिन्हा को जांच में वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाएजाने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। तिवारी ने गौनाहा थाने के प्रभारी को निर्देश दिया है कि यदि वह इस मामले मेंफरार रहते हैं तो उनकी सम्पत्ति जब्त की जाए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की अनुमति बिना पिछले साल गौनाहा थानाअंतर्गत बेलवा बहुआरी गांव में हेलीकॉप्टर उतारने के मामले में सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार भागीरथी देवी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया था। उल्लेखनीय है कि सिन्हा राज्य की पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं।

समाचार

मोदी को कभी माफ नहीं करूंगा