22-01-2011- लखनऊ-आज़म खान हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं लेकिन मुलायम कि मुश्किल है कि उनको न रोक सकते हैं न टोक सकते है । बड़े दिनों बाद तो आज़म खान को मुलायम अपने साथ आने को राजी कर पाए है । लेकिन कश्मीर के मामले में आज़म द्वारा दिए गए बयान पर मुलायम कि मुस्किल बढ़ गयी है और मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर वह भड़क गए । मुलायम के लिए आज़म खान परेशानी का सबब बनते जा रहे है । लेकिन उस परेशानी को वह बयान नहीं कर सकते । लेकिन उनकी पीड़ा देखी जा सकती है। तभी तो यह पूछने पर कि आज़म खान के मामले में आपको क्या कहना है उन्होंने साफ़ कहा कि जब आज़म खान ने बयान का खंडन कर दिया है तो अब इसको कहने का मतलब क्या है ।